नवनियुक्त शिक्षकों की सत्यापन सूची में गोलमाल का मामला उठा

फर्रुखाबाद। 


प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवनियुक्त शिक्षकों की सत्यापन सूची को लेकर गोलमाल करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जिन शिक्षकों को सत्यापन प्राप्त है उनकी सूची कार्यालय में चस्पा करने की मांग की है। नए शिक्षकों के वेतन और एरियर को लेकर की जा रही लापरवाही का भी मसला उठाया गया।


चयन वेतनमान को लेकर की जा रही वसूली की शिकायत की गई। जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक, मंत्री प्रवेश सिंह राठौर की अगुवाई में शिक्षकों ने दोपहर बाद बीएसए लालजी यादव से मुलाकात की। शिक्षक नेताओं ने कहा कि नए शिक्षकों की सत्यापन सूची जानबूझ कर दबा दी गई है। जिन नए शिक्षकों का अवशेष बकाया है उनके भुगतान को लेकर भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही ंहो रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अवशेष शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन आनलाइन या फिर विशेष वाहक भेजकर कराया जाना चाहिए। कई जिलों में यही किया गया है। कई ब्लाकों में चयन वेतनमान को लेकर वसूली का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि 31 मार्च को जो शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं उनके देयक समय से भुगतान हों। इस दौरान अजीमुद्दीन, सुनीता चौहान, पारुल चौरसिया, विकेश यादव, लोकेश पांडेय, रमेश चंद्र यादव, सोमनाथ दीक्षित, अजय दीक्षित, सुबोध दुबे, संजीव अवस्थी आदि की उपस्थिति रही।