पदोन्नति में आरक्षण बिल लंबित करना दलित कार्मिकों का अपमान

लखनऊ : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उप्र के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण बिल लंबित करना दलित कार्मिकों का अपमान है। सरकार इसे जल्द जारी करे, अन्यथा बड़े आंदोलन का एलान किया जाएगा।


प्रांतीय संयोजक मंडल की ओर से फील्ड हास्टल में आरक्षण को बचाने का संकल्प लिया गया। सभी जिलों में आरक्षण समर्थकों की ओर से आरक्षण पर हो रहे लगातार कुठाराघात को रोकने का संकल्प लिया गया। सभी ने एक स्वर से कहा कि जब तक बाबा साहब की ओर से बनायी गयी सांविधानिक व्यवस्था के तहत आठ वर्षों से लंबित पदोन्नति में आरक्षण का बिल पारित नहीं हो जाता तब तक आरक्षण समर्थक चुप नहीं बैठेंगे।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उप्र के संयोजक राम शब्द जैसवारा, केबी राम, श्यामलाल, आरपी केन, अनिल कुमार, अंजनी कुमार, अजय कुमार, महेंद्र सिंह, नेकी राम, तरनवीर, हरीश चंद्र वर्मा मौजूद रहे।