स्कूल में अध्यापक ने किया तंत्र-मंत्र, हंगामा

हनुमानगंज: ब्लाक बहादुरपुर के लोढ़वा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में तंत्र-मंत्र करने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। 




प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के एक कक्ष में ईंट-पत्थर रखकर दीपक जलाया फिर पूजा कर अन्य अध्यापकों, रसोइयों व बच्चों को मिठाई दी। लोगों पूछा तो बताया कि रात में उन्हें स्वप्न आया कि चार साल से अगर मुझे प्रसाद नहीं चढ़ाए तो नुकसान हो जाएगा।