प्रयागराज : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में साल्वर गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ टीम ने कौशांबी पुलिस के सहयोग से देव प्रकाश पांडेय को कोखराज इलाके से गिरफ्तार किया। अभियुक्त देव प्रकाश प्रयागराज के नयापुरा स्टेनली रोड का रहने वाला है। वह कन्नौज जिले में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत है।
इसी गैंग का सरगना गोरखपुर निवासी प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक प्रभात सिंह अभी फरार है। एसटीएफ की टीम उसकी भी तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि प्रभात के पकड़े जाने पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी नाम सामने आएगा। सीओ एसटीएफ लाल प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पहले झलवा निवासी रोशन सिंह पटेल को कोखराज में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला है कि टीईटी का पेपर शुरू होने से पहले सुबह करीब चार बजे देव प्रकाश ने खुद पेपर साल्व किया था। फिर उसे वाट्सएप के जरिए रोशन सिंह के पास भेजा। दोनों की मित्रता करीब पांच साल से हैं। रोशन के पकड़े जाने पर देव प्रकाश ने अपने मोबाइल से साल्व पेपर को डिलीट कर दिया था। इसे पेपर भेजने के लिए कितना पैसा और किसने भेजा था, इसकी जांच चल रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले आरोपित ने किस-किस परीक्षा का पेपर हल किया था। इसके अलावा सरगना के पकड़े जाने पर कुछ और तथ्य प्रकाश में आएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देव प्रकाश के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा जा रहा है।