97000 शिक्षक भर्ती को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन जारी


लखनऊ।


डीएलएड -बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को विधानभवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। डीएलएड – बीटीसी प्रशिक्षुओं ने 97 हजार नए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारी डीएलएड प्रशिक्षुओं को पुलिस ने जबरन गाड़ियों में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया। लम्बे समय से यह प्रशिक्षु बेसिक शिक्षा निदेशालय, शिक्षा मंत्री आवास व भाजपा कार्यालय पर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। इधर बीते करीब एक हफ्ते से यह सभी ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं। इस दौरान भानुप्रताप शुक्ला, रजत सिंह, अभिषेक तिवारी,पवन पांडेय, विशु यादव,अर्पित, रवि समेत अन्य प्रशिक्षु शामिल हुए।