सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के आश्वासन पर माने 69000 भर्ती के अभ्यर्थी, मिला यह आश्वासन


प्रयागराज । प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को भी सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर डटे रहे। दोपहर में सचिव से वार्ता के बाद अभ्यर्थियों ने धरना खत्म किया। अभ्यर्थियों का दावा का है कि सचिव ने बताया कि इस मसले पर शासन से वार्ता चल रही है। 15 दिन में इस मसले पर उचित निर्णय लिया जाएगा।




69 हजार शिक्षक भर्ती की उत्तर माला को अभ्यर्थियों ने कोर्ट में चुनौती दी। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों एक प्रश्न पर सभी को एक-एक नंबर देने का निर्णय दिया। इस निर्णय के तीन माह बीत जाने के बाद भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से संशोधित परिणाम जारी नहीं किया गया। नाराज सैकड़ों अभ्यर्थी मंगलवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। सचिव की अनुपस्थिति में अभ्यर्थी प्रदर्शन करते रहे। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब तक सचिव से वार्ता नहीं होगी। वह नहीं हटेंगे। बुधवार को सचिव से वार्ता और ज्ञापन देने के बाद धरना खत्म हुआ। अभ्यर्थियों ने कहा कि 15 दिन बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो दोबारा प्रदर्शन को बाध्य होंगे।