69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन


लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पद जोड़कर प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाकर लौटा दिया। ये अभ्यर्थी मांग को लेकर 21 जून से निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। 




इनमें एक अभ्यर्थी शिखा पाल 11 अगस्त से निदेशालय स्थित पानी की टंकी पर धरना दे रही है। प्रदर्शन में शामिल सुमित यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद 22 हजार से अधिक सीटें अभी खाली हैं।