ठंड और शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए इस जिले में 23 और 24 दिसंबर को सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूल रहेग बन्द , आदेश जारी
वाराणसी। ठंड और शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने 23 और 24 दिसंबर को सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है। 25 दिसंबर को क्रिसमस और 26 को रविवार होने से विद्यालय अब सोमवार को खुलेंगे।
शीतलहरी के कारण बनारस में दो दिन स्कूल बंद
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भीषण शीतलहर के मद्देनजर सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को 23 व 24 दिसम्बर को बंद करने का आदेश मंगलवार को जारी किया है। उन्होंने इस सम्बंध में विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मौसम विभाग ने आगामी तीन से चार दिन तक ठंड के और बढ़ने की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 के प्रावधानों के तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों को बंद किया जाता है। डीएम के आदेश के बाद 23 से 26 दिसम्बर तक स्कूल बंद रहेगा। 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे और 26 दिसम्बर को रविवार का अवकाश रहेगा। स्कूल 27 दिसम्बर को खुलेगा