लखनऊ। up primary ka master, updatemarts
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को पहली बार 15 दिन का शीतकालीन दिसंबर से 14 जनवरी तक होगा। वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को अवकाश कार्यक्रम घोषित किए। इसके अनुसार शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों का संचालन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगा। मध्यावकाश सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। वहीं, एक अक्तूबर से 31 मार्च तक संचालन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मध्यावकाश दोपहर 12 से 12.30 बजे तक होगा।