एमबीबीएस कोर्स का अधिकतम शुल्क 13.73 लाख तय

 लखनऊ : प्रदेश में 25 प्राइवेट मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस कोर्स का शैक्षिक सत्र 2021-22 का शुल्क तय कर दिया गया है। एमबीबीएस कोर्स का अधिकतम शुल्क 13.73 लाख रुपये और न्यूनतम शुल्क 10.77 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की फीस नियमन कमेटी की सिफारिश पर इन कालेजों में अधिकतम 1.18 लाख रुपये से लेकर न्यूनतम 19 हजार रुपये तक फीस बढ़ोतरी की गई है। हालांकि हास्टल की फीस नहीं बढ़ाई गई है। एसी कमरे का वार्षिक शुल्क 1.75 लाख और नान एसी कमरे का 1.50 लाख रुपये लिया जाएगा।


इसमें प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की 10.84 लाख से बढ़ाकर 11.03 लाख रुपये, टीएस मिश्र मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल लखनऊ की 12.66 लाख से बढ़ाकर 12.99 लाख रुपये, यूनाइटेड इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज की फीस 11.56 लाख से 11.90 लाख रुपयेकर दी गई है। राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट, बरेली का शुल्क 12.74 लाख रुपये से बढ़ाकर 13.73 लाख, सुभारती मेडिकल कालेज, मेरठ की फीस 11.31 लाख से बढ़ाकर 11.85 लाख की गई है।

बीडीएस कोर्स चलाने वाले 19 डेंटल कालेजों में से 13 डेंटल कालेजों ने फीस नहीं बढ़ाई है। छह डेंटल कालेजों ने अलग-अलग 20 हजार से लेकर 48 हजार रुपये तक फीस बढ़ाई है।