औरैया : यूपी टीईटी-2021 का पर्चा लीक प्रकरण में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने साल्वर गैंग के 11 सदस्य पकड़े हैं। मुख्य आरोपित नोएडा में डिजिटल भारत नाम की मार्केटिंग कंपनी का संचालक है।
पिछले दिनों यूपी-टीईटी परीक्षा शुरू होने से पहले ही पर्चा लीक हो गया था। अलग-अलग जनपदों से कई लोगों को पकड़ा गया। आरोपितों के कनेक्शन खंगाल रही एसओजी व एसटीएफ ने साक्ष्यों के आधार पर 25 दिसंबर की रात दिबियापुर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा था। इसमें कुछ के फोटोकापी व कंप्यूटर सेंटर थे।