बेसिक स्कूलों के औचक निरीक्षण में सात शिक्षक समेत 11 मिले अनुपस्थित


महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बृहस्पतिवार को सिसवा ब्लॉक क्षेत्र के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित मिले सात शिक्षकों समेत 11 कर्मियों का वेतन व मानदेय रोकने का आदेश दिया है।




उन्होंने कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा के निरीक्षण में पाया कि शिक्षक तारकेश्वर सिंह व शिक्षामित्र गुड्डू अनुपस्थित थे। कंपोजिट विद्यालय बंदी में प्रधानाध्यापक शिवेंद्र मिश्र, शिक्षक जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार का हस्ताक्षर बना था, मगर वे अनुपस्थित थे। वहीं शिक्षक रुबी गुप्ता, अनुदेशक मेराज अहमद व शिक्षामित्र वंदना अनुपस्थित पाए गए।


कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय हरपुुुर पकड़ी के निरीक्षण में शिक्षक देवकी हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित मिलीं। नेहा जायसवाल अनुपस्थित पाई गईं। दूसरी ओर कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा में एमडीएम रजिस्टर में सूचना का अंकन न करने पर प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया।