विकास खंड मुरसान के नगला धर्मा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक के 10वीं, 12वीं के प्रमाणपत्र एवं दिव्यांगता प्रमाणपत्र पर विभाग को संदेह है। जिसे लेकर बीएसए ने वेतन पर रोक लगाते हुए सात दिन के अंदर शिक्षक से साक्ष्यों सहित जवाब मांगा है।
मनोज कुमार पुत्र हरी शंकर शर्मा (सहायक अध्यापक), प्राथमिक विद्यालय नगला धर्मा की नियुक्ति जनवरी 2021 में हुई थी। चयन से पूर्व काउंसिलिंग में जमा कराए गए शैक्षिक/प्रशिक्षण आदि अन्य अभिलेख मूल रूप में स्वप्रमाणित छाया प्रतियां जमा कराई गईं। संबंधित संस्थाओं को सत्यापन के लिए प्रमाण पत्रों को भेजा गया।
इनमें से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए के अंकपत्र व प्रमाणपत्र एवं दिव्यांगता संबंधी प्रमाणपत्र प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। जिसे लेकर बीएसए ने उक्त शिक्षक का वेतन रोकते हुए प्रमाणपत्रों के संबंध में साक्ष्यों सहित पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। एक सप्ताह में साक्ष्य प्रस्तुत न करने पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।