लखनऊ : टीईटी रविवार को कड़ी सुरक्षा में होगी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की निगाहें परीक्षा केंद्रों से लेकर साल्वर गिरोह पर रहेंगी। सूत्रों का कहना है कि टीईटी के दौरान संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। एसटीएफ की निगरानी में ही इन दिनों दारोगा भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें सेंध लगाने वाले कई आरोपितों को अब तक सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।