प्रयागराज : सूबे में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 को नकलमुक्त बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी सर्विलांस की व्यवस्था की गई है। इसके जरिये केंद्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिससे किसी भी गड़बड़ी को रोका जा
सके। साथ ही केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों की निगरानी के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलती है, तो कंट्रोल रूम से सीधे कार्रवाई के निर्देश भी दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रोक लगाई गई है। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर पर 12 लाख, 91 हजार, 628 अभ्यर्थियों के लिए 2554 केंद्र बनाए गए है। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर में 8 लाख, 73 हजार, 553 अभ्यर्थियों के लिए कुल 1747 केंद्र बने हैं। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के टीईटी का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग से अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें सभी मंडलों के कमिश्नर, समस्त जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, डीआइओएस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सके। साथ ही केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों की निगरानी के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलती है, तो कंट्रोल रूम से सीधे कार्रवाई के निर्देश भी दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रोक लगाई गई है। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर पर 12 लाख, 91 हजार, 628 अभ्यर्थियों के लिए 2554 केंद्र बनाए गए है। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर में 8 लाख, 73 हजार, 553 अभ्यर्थियों के लिए कुल 1747 केंद्र बने हैं। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के टीईटी का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग से अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें सभी मंडलों के कमिश्नर, समस्त जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, डीआइओएस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।