प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए केंद्र शनिवार को तय किए जाएंगे। इसके पहले उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से परीक्षा केंद्र निर्धारित कर सूची
मांग थी। इसमें कुछ जिलों ने आज सूची उपलब्ध कराई, जिसके कारण परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अभी नहीं हो सका है। इस परीक्षा में शामिल होने के ना हल 21.62 लाख अभ्यर्थियों ने आबेदन किया है। इसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा 28 नबंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। इसमें 8,10,201 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आबेदन किया है।