UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा आज, इन नियमों के साथ एग्‍जाम सेंटर पर मिलेगी एंट्री


यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) का आयोजन आज 28 नवंबर को राज्‍य भर में किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 21.5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना सावधानियों के साथ आयोजित होगी. राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम से CCTV के जरिए परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर नजर भी रखी जाएगी. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एग्‍जाम सेंटर के लिए जरूरी इन निर्देशों की जानकारी जरूर लें.


- परीक्षा केंद्र में, उम्मीदवारों को अपने साथ मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और केंद्र प्रशासकों को भी अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने की अनुमति नहीं है.
- ऑनलाइन जारी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट एग्‍जाम सेंटर पर जरूरी होगा.
- एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर पर एग्‍जाम सेंटर पर जाना होगा.
- उम्‍मीदवार को एग्‍जाम टाइम के बजाया रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पहुंचना होगा.
- सोशल डिस्‍टेंसिंग लागू करने के लिए एंट्री 1 घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगी.
- बगैर फेस मास्‍क के किसी भी कैंडिडेट को एग्‍जाम सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.
- एडमिट कार्ड पर ऐसी चीजों की लिस्‍ट दी गई है जो एग्‍जाम सेंटर पर प्रतिबंधित हैं, ऐसी कोई चीज़ साथ लेकर न आएं.

UPTET 2021 परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार राज्‍य में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे. परीक्षा क्‍वालिफाई करने के बाद उम्मीदवारों को प्राइमरी और सीनियर स्तर के सरकारी शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा. यूपी टीईटी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गए हैं. एग्‍जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.