उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए प्रवेश पत्र 17 नवंबर को pnp द्वारा जारी किए जाएंगे. UPTET 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार हॉल टिकट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPTET exam 2021 28 नवंबर को राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे. इस साल यूपीटीईटी के लिए 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
UPTET Admit Card 2021: इन स्टेप्स से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1: उम्मीदवार UPTET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गये UPTET admit card link (एडमिट कार्ड जारी होने के बाद) पर क्लिक करें
स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट्स मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 4: उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका UPTET hall ticket 2021 होगा.
स्टेप 5: उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें.
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए UPTET admit card 2021 एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट हैं, इसके बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही कैंडिडेट्स एग्जाम के समय अपने पास एक ओरिजल फोटो आईडी भी रखें.
UPTET exam 2021 150-150 मिनट की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में उन उम्मीदवारों का एग्जाम होगा जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, जबकि दूसरी शिफ्ट में उन लोगों का एग्जाम होगा जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। यह UPTET certificate की वैधता आजीवन है। यूपी TET का रिजल्ट 28 दिसंबर 2021 को घोषित किए जाएंगे.