गिनती न आने पर छात्र को शिक्षक ने धुना, SC-ST एक्ट में मुकदमा दर्ज

इटावा औरैया
बसरेहर।

कक्षा 2 के छात्र को गिनती न आने पर शिक्षक ने मारपीट कर दी। शिक्षक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव दुगावली में चल रहे एक निजी स्कूल में शानिवार के दिन सुबह 10 बजे कक्षा 2 के छात्र को गिनती न आने को लेकर शिक्षक ने मारपीट कर दिया। इसकी शिकायत 7 साल के विहान सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नवाबपुर दुगावली ने परिजनों को दी। परिजनों ने थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने उसकी डाक्टरी कराकर 323 व एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि 7 वर्षीय बालक विहान दुगावली स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है। गिनती न बता पाने पर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के निशान भी हैं। मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet