primary ka master:- छठ पर जिलों में डीएम कर सकेंगे सार्वजनिक छुट्टी, सभी परिषदीय विद्यालयों में कल रहेगा अवकाश




लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के दिन 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में छठ का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, उन जिलों में जिलाधिकारी छठ पर स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। इसी तरह कार्तिक मास में विभिन्न जिलों में बड़े मेले होते हैं। इनमें जिलाधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किया जा सकता है।

*🚩 कल के अवकाश के संबंध में*

*✍️ यह भी देखें*


*📌 कल छठ पूजा पर्व के उपलक्ष्य में सभी परिषदीय विद्यालयों में रहेगा अवकाश, देखें बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका वर्ष 2021*

*और*

*📌 उ0प्र0 शासन की अवकाश तालिका वर्ष 2021*