Primary ka master: ग्राम पंचायतों के सीमा विवाद में दो बेसिक स्कूलों के विकास कार्य ठप

पंचायत सिरांव और मारहरा की ग्राम पंचायत गिरौरा की सीमाओं के विवाद में यहां के दो परिषदीय विद्यालयों का विकास ठप पड़ा है। इनमें एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय है। इन दोनों ही विद्यालयों में लंबे समय से सरकार की ओर से जारी किए गए 19 पैरामीटर अधर में लटके हुए हैं। पीएसी छावनी के पास परिषदीय इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहा है। यहां कक्षा एक से पांच तक कुल 154 विद्यार्थी पंजीकृत लेकिन यहां मिशन कायाकल्प में शासन की ओर से जारी किए गए 19 पैरामीटर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इसके पीछे दो ग्राम पंचायतों का सीमा विवाद बाधा बना हुआ है। विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं है, जिसकी वजह से पानी की समस्या है। अध्ययन कक्षों में टाइल्स, रेलिंग, दिव्यांग शौचालय आदि का काम




पूरा नहीं हो पा रहा प्रधानाध्यापक आनंद कुमार कहना है कि 19 पैरामीटर पूरे करने में ग्राम पंचायतों से सहयोग नहीं मिल रहा है। विद्यालय ग्राम पंचायत गिरौरा में आती है, जबकि जमीन ग्राम पंचायत सिराव को है। ऐसे में दोनो ही पंचायतों के बीच सीमा विवाद बना हुआ है 

ऐसा ही हाल यहीं स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पर शौचालय तो है, लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं होने की वजह से टंकी और टोटियों में पानी नहीं आता है जिसके चलते बालक बालिकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीरा देवी ने भी दोनों ग्राम पंचायतों में सीमा विवाद की ही बात कही है।