उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति के मेले तक आचार संहिता लागू हो जाने की उम्मीद है। ऐसे में पूरे मेले की तैयारी आचार संहिता को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन फोरलेन समेत सभी विकास कार्यों समय से पूरे करने के निर्देश दिए। सोमवार को बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी।
लोक आस्था के इस पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का ध्यान रखना हम सब की जिम्मेदारी है।एक जनवरी तक हर हाल में सभी संबंधित विभाग मेले की तैयारियां पूरी कर लें। अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न हो। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में लगने वाली दुकानों, श्रद्धालुओं को भी अभियान चला कर पहले से ही जागरूक किया जाए।