प्रयागराज: यूपी में पांच लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा करने और हर युवा को रोजगार की गारंटी जैसे मुद्दों पर युवा मंच का रोजगार आंदोलन पत्थर गिरजाघर में सोमवार को 69वें दिन जारी रहा। प्रयागराज दौरे पर पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने ट्वीट कर
बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त 3.3 लाख पदों को भरने का आग्रह किया। टीजीटी-पीजीटी के 27 हजार पदों पर विज्ञापन जारी करने समेत अन्य मुद्दों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर मंगलवार को 11 बजे प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस नेता सुरेश यादव, आशुतोष तिवारी, राजीव कुमार, माता प्रसाद पाल, राम दयाल कुशवाहा, दीपक शुक्ल, शमशाद अहमद आदि अधिवक्ताओं ने आंदोलन को समर्थन दिया।