पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा


आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।




जिलाध्यक्ष सुशील कुमार और मंत्री संजीत यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई वर्षों से समस्याए लंबित है। बताया कि दिए गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों राजकीयकरण किए जाने, शिक्षा विभाग के कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए सिटीजन चार्टर लागू किए जाने, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से कराए जाने, एनओसी रहित स्थानांतरण प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराए जाने, चयन बोर्ड से चयनित होकर अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को शोषण से मुक्ति दिलाए जाने सहित 14 सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री से पूरा किए जाने की मांग किया है।

इस मौके पर सुबाष गोंड, अनुपम अगोचर, सतीश सिंह, मोहम्मद अहमद खान, सुरेश कुमार, जय प्रकाश, दिलीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।