रायबरेली । विकास खंड बहादुरपुर के कंपोजिट विद्यालय विजय पुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका किरन ने नौनिहालों के भोजन में घोर अनियमितताएं बरतीं। बीएसए की जांच में गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने के बाद नौनिहालों को मध्याह्न भोजन वितरित करना दर्शाया गया था। औचक निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाए जाने पर इंचार्ज को बीएसए ने निलंबित करते हुए पास के स्कूल से सम्बद्ध कर दिया।