दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए अगले आदेशो तक फिर बंद हुए स्कूल-कॉलेज
दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली में अभी सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों में आनलाइन शिक्षा जारी रहेगी लेकिन बच्चों को अभी स्कूल में नही बुलाया जाएगा।
प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला किया है आपको बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले दिल्ली के समस्त स्कूल को अगले आदेशो तक बंद करने के निर्देश दिए गए थे। फ़िलहाल दिल्ली शिक्षा विभाग ने अगले आदेशो तक दिल्ली में फिर से स्कूल कालेज बंद रखने के आदेश दिए हैं।।