शिक्षक की बजाय तीन शिक्षामित्रों के सहारे चलेगा पकडी गोदाम का प्राथमिक विद्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर ने शासनादेश की उड़ाई धज्जियां


 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । यह पढ़ने सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन हकीकत यही है कि मुंगराबादशाहपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए प्राथमिक विद्यालय पकड़ी गोदाम का संचालन शिक्षक की बजाय तीन तीन शिक्षामित्रों को तैनात कर संचालित करा रहे हैं ।

जबकि शासनादेश के अनुसार किसी भी दशा में प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षामित्रों के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए। बताया जाता है खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर जवाहर लाल यादव की सरपरस्ती में मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड में जहां शासन द्वारा व्यवस्था को परिवर्तित कर एनपीआरसी सेन्टर को समाप्त कर दिया गया है लेकिन मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड में खण्ड शिक्षा अधिकारी की सरपरस्ती में एनपीआरसी सेन्टर पूरी तरह संचालित किए जाते बताए जाते हैं । खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर जवाहर लाल यादव किस नियम के तहत प्राथमिक विद्यालय पकड़ी गोदाम को शिक्षामित्रों के भरोसे चला रहे हैं इसे तो बखूबी वही बता सकते हैं लेकिन विभागीय सूत्रों की मानें तो उक्त विद्यालय की जिम्मेदारी जिस शिक्षक को सौपी गई है वह उक्त विद्यालय में आने की वजाय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हाजिरी लगा रहे हैं। जिसके कारण मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड में प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा गई है। बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में एक शिक्षा मित्र की तैनाती पहले से ही ऊपर से दो दो शिक्षामित्रों का समायोजन कर दिया गया है जबकि उक्त विद्यालय पर शिक्षक की तैनाती होनी चाहिए थी