यूपीआई लाइट से एक दिन में पांच लेनदेन

नई दिल्ली। ऑनलाइन भुगतान को और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूपीआई लाइट में एक दिन में अधिकतम पांच भुगतान की सीमा तय कर दी है। साथ ही एकल भुगतान की अधिकतम सीमा 200 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है।

एनपीसीआई ने बैंकों और यूपीआई सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया है कि वे अनिवार्य रूप से 31 अक्तूबर तक यूपीआई लाइट में ऑटो टॉप-अप फीचर दें। यूपीआई सेवा के सीधे बैंक से जुड़े होने की वजह से काफी लोग धोखाधड़ी के डर से यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करते। इसे दूर करने के लिए यूपीआई लाइट सेवा शुरू की थी। अभी यूपीआई लाइट में धनराशि जोड़नी पड़ती है। इस समस्या को दूर करने के लिए ऑटो टॉप-अप फीचर से जोड़ा गया है।