प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बीएसए ने बैठाई जांच

बिजनौर › कोतवाली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर त्रिलोक प्रकरण में बीएसए जयकरन यादव ने जांच बैठा दी है। बीएसए का कहना है कि अध्यापक के समस्त शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।



11 साल तक बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने के बाद अचानक गायब हुआ अध्यापक की मृत्यु की सूचना जून में विभाग को मिली थी। अब आरटीआई द्वारा मिली जानकारी से अध्यापक का मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। यह प्रकरण विकास क्षेत्र कोतवाली देहात के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर त्रिलोक का है। इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार की मृत्यु का समाचार 11 जून को प्राथमिक शिक्षक संघ नगीना कोतवाली के व्हाट्सएप ग्रुप पर आया था। खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स का कहना है कि मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी है। सारी जानकारी बीएसए जयकरन यादव को दे दी गई है।

वहीं बीएसए जयकरन यादव ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया अध्यापक के समस्त शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। इससे पता चलेगा कि अध्यापक के अभिलेख कैसे हैं। शीघ्र ही जांच पूरी होगी।