फिरोजाबाद। विवाद के मामले में जेल में निरुद्ध अध्यापक को एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने निलंबित कर दिया।
वहीं अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित एक अन्य शिक्षक को जांचोपरांत बहाल कर दिया गया।
नगला मुरली ब्लॉक एक स्थित परिषदीय विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को किसी विवाद में थाना पुलिस ने जेल भेजा है। विगत दिवस पुलिस कार्रवाई के संबंध में खंड शिक्षाधिकारी रामरूप सिंह ने शिक्षक के निलंबन की संस्तुति बीएसए से की थी। एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अंजली अग्रवाल ने शुक्रवार को शिक्षक अजय कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं अनुशासनहीनता के आरोप में विगत माह निलंबित शिक्षक वीर नारायण को बीएसए ने जांच के बाद निर्दोष मिलने पर बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं।