परिषदीय शिक्षक के पक्ष में ग्रामीण लामबंद, शिक्षक संघ भी खफा, निलंबन को बताया गलत

फतेहपुर- 


जाफरगंज : खजुहा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय भारतपुर में शिक्षक के निलंबन को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी है। छात्राओं को खाना बनाने (एमडीएम) के काम पर लगाए जाने के आरोप में विद्यालय के शिक्षक रामकृष्ण शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई बाद सोमवार को गांव के प्रधान मनोज निषाद के नेतृत्व में ग्रामीण पंचायत भवन में एकत्र हुए। शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई को गलत बताया। उधर, शिक्षक ने कहाकि कि जिस युवक ने गलत ढंग से वीडियो बनाया है वह विद्यालय के बाहर रोजाना खड़ा होता था। उसकी हरकतें सही न होने के कारण इस पर आपत्ति की थी। इसी से वह खुन्नस मानता चला आ रहा है। उधर शिक्षक संघ अध्यक्ष बलराम सिंह ने कहाकि सिंह ने कहाकि शिक्षक पर की कार्रवाई अनुचित है। अधिकारियों चाहिए कि वह हकीकत जानकार शिक्षक को तुरंत बहाल करें। अन्यथा शिक्षक संघ शिक्षक के हित के लिए किसी भी स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है।