श्रावस्ती : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी व पेंशनर्स अधिकार मंच की गिलौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मोहरनिया में बैठक हुई। इसमें 30 नवंबर को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा हुई। जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।