इनका फेस्ट,कार्निवाल,फेयर सब यही है किसका मन नही करेगा इस मुस्कान पर न्योछावर हो जाने का? गन्ने के छोटे छोटे टुकड़ें कुछ पारले जी बिस्कुट थोड़ी से टॉफी चाउमीन,कोई लोकल नमकीन से भी लग जाता है इनका मेला मन जाता है बाल दिवस । कुछ भी मेरे हो जाये मेरे बच्चों तुम यह खुशी मत खोना कस कर पकड़े रहना अपनी निर्मल हंसी । तुमसे ही रौशन है इस धुंध में डूबी दुनिया की राहें ।
बाल दिवस की शुभकामनाएं मेरे प्यारे बच्चों