मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार में आख्या के वायरल पेपरपर बोले जितेंद्र शाही शिक्षामित्र प्रदेश अध्यक्ष, कही यह बात

 मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार में आख्या का पेपर वायरल, नीतिगत- फैसला सरकार एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी करते हैं- जितेंद्र शाही शिक्षामित्र प्रदेश अध्यक्ष 


शिक्षामित्र प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा है शिक्षामित्र नाम से मा, मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार में दिए गए पत्र की आख्या का पेपर वायरल किया जा रहा है उस पेपर में संबंधित अधिकारी द्वारा लिखा गया है

 
यह नीतिगत फैसला सरकार एवं शासन के‌ वरिष्ठ अधिकारी करते हैं न कि परिषद, भ्रामक खबरें से सावधान रहें जितेंद्र शाही ने यह सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है 



 तथा उन्होंने कहा है मुख्यमंत्री से मुलाकात का एक फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है यह सब फर्जी है कोई भी वायरल ना करें।