प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को प्रतियोगी छात्रों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की और तत्काल भर्ती का विज्ञापन निकालने की मांग की।
प्रतियोगी छात्रों का कहना था कि सरकार को जब शिक्षक भर्ती नहीं निकालनी तो फिर डीएलएड प्रशिक्षण क्यों कराया जा रहा है। हर साल लाखों की संख्या में डीएलएड प्रशिक्षु निकल रहे है लेकिन भर्ती नहीं निकाली जा रही है। जबकि पीजीटी-टीजीटी के पदों पर हर वर्ष भर्ती की जा रही है। प्रतियोगी छात्र विनोद पटेल ने कहा कि अगर जल्द सकारात्मक परिणाम नहीं आए तो प्रशिक्षु लखनऊ में विधानसभा और लखनऊ का घेराव करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में रजत सिंह, दुर्लभ, रमाकांत, सुनील, शिवम आदि मौजूद रहे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet