लखनऊ : अशासकीय सहायताप्राप्त, (एडेंड) संस्कृत माध्यमिक कालेजों के रिक्त पदों के लिए मानदेय शिक्षकों का साक्षात्कार मंगलवार को पूरा हो गया है। अब 20 नवंबर को परिणाम घोषित होगा, जबकि 30 नवंबर से वे शिक्षण कार्य शुरू करेंगे। पिछले माह माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तारीखें बढायीं थी। मानदेय शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2021-22 व 2022-23 के लिए चयन होना है, इस अवधि में ग्रीष्मावकाश शामिल नहीं है।