पूर्व बीईओ के खिलाफ जांच करने बाबागंज ब्लॉक पहुंचीं एडी बेसिक, स्कूलों का भी निरीक्षण

प्रतापगढ़

बाबागंज। पूर्व बीईओ के खिलाफ़ विभागीय जांच के लिए सोमवार को एडी बेसिक प्रयागराज से बाबागंज ब्लॉक पहुंचीं। उन्होंने पूर्व बीईओ के खिलाफ जांच करने के बाद दो विद्यालयों का निरीक्षण किया।


बाबागंज ब्लॉक में पूर्व में तैनात बीईओ कोमल यादव के खिलाफ शासन के आदेश पर एडी बेसिक प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी ने सोमवार को ब्लॉक पहुंचकर जांच की। शिक्षकों के एरियर को लेकर उनकी शिकायत की गई थी। इसकी जांच एडी बेसिक को सौपी गई थी। शिकायत मिली थी कि विधासिन और मुरैनी विद्यालय में अध्यापक स्कूल छोड़कर फरार रहते हैं।

एडी बेसिक ने मुरैनी और विधासिन जाकर स्कूलों का निरीक्षण किया। लोगों के बयान दर्ज करने के साथ अभिलेखीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर पूर्व बीईओ कोमल यादव के खिलाफ जांच की जा रही है। रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।