गोरखपुर कौड़ीराम : बांसगांव विधायक डा.विमलेश पासवान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ऊंचेर में निर्माणाधीन कस्तूरबा बालिका विद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। कौड़ीराम-ग़जपुर मार्ग पर ऊंचेर में कौड़ीराम ब्लाक का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है।
इसी विद्यालय परिसर से सटे प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचेर पहले से हैं। गत वर्ष शासन द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को उच्चीकृत कर माध्यमिक विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया। विधायक ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि भवन निर्माण से विद्यालय का खेल मैदान समाप्त हो जाएगा। भवन काफी करीब होने से बच्चों का शारीरिक विकास प्रभावित होगा। उन्होंने संभावित समस्याओं का जिक्र करते हुए बच्चों के हित में विद्यालय को वर्तमान स्थल से हटाकर कर निकट में मौजूद स्थान पर निर्माण करने की सिफारिश की है।