डीबीटी द्वारा बच्चों के खाते में पैसे भेजे गए हैं उसे चेक करने के लिए प्रोसेस
➡️उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल के दुबारा से रजिस्टर करें व पिन कोड बना लें।
➡️उसके बाद अपने मोबाइल नंबर और पिन डाल के लॉगिन करें
➡️अब सबसे नीचे PMFS वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
➡️ अब आपको अनसीडेड/सीडेड आधार बैंक खाता दिखाई पड़ेगा
➡️ सीडेड वाले ऑप्शन के बच्चों के खातों में डीबीटी के माध्यम से रूपये भेजे जा चुके हैं।
➡️ अनसिडेड ऑप्शन में जिन बच्चों के अभिभावकों के नाम है,उनको सूचित कर देना कि वह बैंक जाकर अपना खाते में आधार सीड करवा दें तत्पश्चात जब खाता आधार सीडेड हो जाए, तब आप SEEDED पर क्लिक करके डाटा सेव कर दे ।