डेंगू की चपेट में आये प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मौत


सुल्तानपुर। डेंगू पॉजिटिव एक सहायक अध्यापक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कादीपुर क्षेत्र के धनीपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश गौतम (35) करौंदीकलां में स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर नागनाथपुर में सहायक अध्यापक थे।


एक सप्ताह पूर्व सत्य प्रकाश को बुखार हुआ तो उन्होंने जांच कराई। जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे इलाज करा रहे थे। बृहस्पतिवार को सत्य प्रकाश गौतम बीएचयू हॉस्पिटल में चिकित्सक को दिखाने के बाद वापस घर आ गए थे। शुक्रवार को अचानक सत्य प्रकाश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिवारीजन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सत्य प्रकाश के परिवार में मां के साथ ही एक भाई और एक बहन हैं। सत्य प्रकाश की शादी नहीं हुई थी। शिक्षक की मौत की सूचना मिलने पर कई अध्यापकों ने उनके घर पहुंचकर के बाद संवेदना व्यक्त की।