प्रयागराज। डीएलएड-बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षितों को नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार है। इस मसले पर प्रतियोगी छात्र सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगी छात्र नेता रजत सिंह का कहना है कि यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने में कुछ माह शेष रह गए हैं। अगर विज्ञापन जारी होने में देरी हुई तो अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए लंबा इंतजार करना होगा।