बीएसए के आश्वासन पर शिक्षकों ने धरना किया स्थगित

अलीगढ़। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा एवं जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बीएसए सत्येंद्र कुमार के आश्वासन पर शिक्षकों ने धरना स्थगित किया है। 16 सूत्री ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण की मांग की है।


जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि गोंडा प्रकरण को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा गया है, जिस पर जांच चल रही है। एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने शिक्षकों के उपार्जित अवकाश के संदर्भ में आदेश जारी करने तथा शिक्षकों के एरियर बिल के भुगतान की मांग की। जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ ने कहा कि शिक्षिकाओं की सीसीएल स्वीकृत की जाएं। खंड शिक्षा अधिकारियों की मासिक बैठक संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रति माह 13 तारीख को करना सुनिश्चित हो। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, राजेश कुमार, महेश चंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।