गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शिक्षक के पद पर कार्यरत था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी 55 वर्षीय सुबेदार बृहस्पतिवार को बाइक से रोहुआ तिराहा पर गए थे। वहां सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे चारपहिया वाहन से धक्का लग गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुबेदार शिक्षक थे। उनकी दो पुत्री व दो पुत्र हैं।