विद्यालयों में रिक्त पदों की गणना में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को नहीं जोड़ा जाएगा, देखें शासन की तरफ जारी यह लैटर,जानिए पूरा सच


विद्यालयों में रिक्त पदों की गणना में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को नहीं जोड़ा जाएगा, देखें शासन की तरफ जारी यह लैटर जोकि 69000 के विद्यालय आवंटन हेतु जारी किया गया है इसमें इस बात जिक्र है.



शिक्षामित्रों में तथाकथित लोग घुसपैठ बना लिए हैं, 15.11.21 आदेश श्रीमान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
शिक्षामित्रों को शिक्षक-छात्र अनुपात में गणना नहीं की जाएगी।
ऐसा अफवाह फैलाया जा रहा है। जबकि आदेश  30.09.20 के सापेक्ष संख्या मांगा गया है। वार्ता 01.11.21को हुई है। गुमराह न हो सफलता के लिए प्रयास.
इसलिए परेशान न हों यह  भर्ती पुरानी छात्र संख्या के आधार पर हो रही है।