याचिका सं0 4802/2021 जगन्नाथ शुक्ला व 13 अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 05.10.2021 के अनुपालन में औपबन्धिक रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल याचिका में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अनुसार घोषित किया जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेश के अधीन परिणाम
सचिव ने साफ किया है कि हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में योजित याचिका शुभम कुमार शुक्ला बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में 16 मार्च को पारित आदेश के अनुपालन में एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षणधारी अभ्यर्थियों का घोषित परीक्षाफल, याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। हाईकोर्ट इलाहाबाद में योजित याचिका जगन्नाथ शुक्ला व 13 अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पांच अक्तूबर को पारित आदेश के अनुपालन में औपबंधिक रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अनुसार घोषित किया जाएगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet