टीईटी पेपर लीक होने से भड़के छात्र संगठन, फूंका गया पुतला


प्रयागराज :-यूपी टीईटी का पेपर आउट होने से अभ्यर्थियों और छात्र संगठनों में सरकार के प्रति आक्रोश दिखा आइसा इंकलाबी नौजवान सभा, एनएसयूआई समजावादी छात्र सभा और युवा मंच कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।


आईसा और इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार परीक्षा कराने व रोजगार देने में फेल हो गई है। प्रदर्शन में मनीष कुमार, शिवम चौधरी, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इविवि छात्रसंघ भवन पर सीएम योगी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अक्षय यादव, प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रशेखर अधिकारी आजाद, अजय पांडेय आदि मौजूद रहे। समाजवादी छात्रसभा की ओर से विवि में प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने कहा कि टीईटी का पेपर लीक होना नौजवानों के भविष्य पर कुठाराघात है। प्रदर्शन में रोहित यादव, अक्षित यादव, अतीक अहमद, मसूद अंसारी आदि मौजूद रहे। दिशा छात्र संगठन ने पेपर लीक होने के विरोध में सलोरी में प्रदर्शन करके योगी सरकार का पुतला फूंका। संगठन के अविनाश ने कहा कि योगी सरकार के पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हुई जो भ्रष्टाचार या धांधली की भेंट न चढ़ी हो।