69000 शिक्षक भर्ती:- स्कूलों की सूची में गड़बड़ी देरी से किया गया आवंटन


हाथरस बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के रिक्त पदों पर तृतीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार को स्कूलों के आवंटन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दफ्तर परिसर में अभ्यर्थियों की भीड़ रही। लिस्ट में गड़बड़ी के चलते अभ्यर्थियों को कई घंटे के इंतजार के बाद स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। यहां पर एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा।






बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे बीएसए दफ्तर में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के तहत तीसरे चरण में चयनित अभ्यर्थी बीएसए दफ्तर पहुंच गए, लेकिन यहां सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से प्राप्त स्कूलों की लिस्ट में 16 स्कूल ऐसे पाए गए, जिनमें पहले से ही दो दो शिक्षक तैनात थे। इस कारण विभाग द्वारा स्कूलों की सूची को संशोधन के लिए ई मेल के माध्यम से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजा गया। इस कारण स्कूल आवंटन का अभ्यर्थियों को काफी इंतजार करना पड़ा। दो बजे के बाद संशोधित स्कूलों की लिस्ट आने पर नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालयों के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। बीएसए शाहीन ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालयों के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा।