69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिलाएगी सरकार: डा. द्विवेदी

लखनऊ : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी मंगलवार को बापू भवन में बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी से मिले, अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को समस्या बताई और सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री ने कहा कि यदि शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार लाभ नहीं मिला है तो सरकार उसे दिलाएगी।


बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह जल्द इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी कमेटी के सदस्यों से बात करेंगे, ताकि आरक्षित अभ्यर्थियों के साथ यदि कुछ गलत हुआ है तो उन सभी अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया में न्याय दिया जा सके, उन्होंने कहा कि किसी भी आरक्षित अभ्यर्थी के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा। प्रतिनिधि मंडल में मनोज प्रजापति, राहुल मौर्य, आशीष यादव, रंजीत यादव, मुक्ता कुशवाहा, सुशील कश्यप, लोहा सिंह पटेल उर्फ अर¨वद पटेल मौजूद थे।