प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तीसरी काउंसिलिंग भर्ती के 97 शिक्षकाें को सोमवार काे स्कूल का आवंटन किया गया। दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
बीएसए दफ्तर में स्कूलों के आवंटन को लेकर सुबह 10 बजे से अभ्यर्थी पहुंचने लगे। शासन से आई सूची के आधार पर शिक्षकों को विद्यालय का अावंटन किया गया। इस दौरान डायट के उपशिक्षा निदेशक मो. इब्राहिम, बीएसए सुधीर कुमार सिंह, जीजीआइसी की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव, हरिओंकार सिंह व प्रवक्ता डायट आदि मौजूद रहे। बीएसए ने बताया कि दो अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें स्कूल का आवंटन नहीं किया जा सका। जिन 97 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है, उन्हें पत्र मंगलवार को जारी किया जाएगा। दो दिन के भीतर उन्हें अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा।
बीएसए दफ्तर में स्कूलों के आवंटन को लेकर सुबह 10 बजे से अभ्यर्थी पहुंचने लगे। शासन से आई सूची के आधार पर शिक्षकों को विद्यालय का अावंटन किया गया। इस दौरान डायट के उपशिक्षा निदेशक मो. इब्राहिम, बीएसए सुधीर कुमार सिंह, जीजीआइसी की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव, हरिओंकार सिंह व प्रवक्ता डायट आदि मौजूद रहे। बीएसए ने बताया कि दो अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें स्कूल का आवंटन नहीं किया जा सका। जिन 97 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है, उन्हें पत्र मंगलवार को जारी किया जाएगा। दो दिन के भीतर उन्हें अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा।