67 लाख में चमकेंगे नगर क्षेत्र की 12 परिषदीय स्कूल, ये हैं चयनित स्कूल, अवस्थापना निधि से कराया जाएगा जीडीए

गोरखपुर,। गोरखपुर जिले के नगर क्षेत्र के 12 परिषदीय स्कूल जल्द चमकेंगे। इन स्कूलों में गोरखपुर विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से उनका कायाकल्प करेगा। जिस पर 67.57 लाख रुपये खर्च होंगे। चयनित स्कूलों में से सर्वाधिक 11.28 लाख कंपोजिट विद्यालय जंगल सालीग्राम व 6.60 लाख कंपोजिट विद्यालय रावत पाठशाला के कायाकल्प कार्य पर खर्च होंगे। चयनित स्कूलों का कायाकल्प जल्द इस माह के अंत तक शुरू कर अगले महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा।


चयनित स्कूलों का होगा जीर्णोंद्धार

चयनित स्कूलों में जीर्णोंद्धार के साथ अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य भी हाेंगे। इनमें शुद्ध पेयजल, बालक, बालिका व दिव्यांग शौचालय, जल आपूर्ति, मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट, रसोईघर, कक्षा के फर्श का टाइलीकरण, श्यामपट्ट, विद्यालयों की समुचित रंगाई-पुताई, विद्यालय परिसर में दिव्यांग-सुलभ रैंप, रेलिंग, कक्षा की उपयुक्त वायरिंग एवं विद्युत उपकरण, विद्यालयों का विद्युत संयोजन, पाइप वाटर सप्लाई, फर्नीचर तथा चहारदीवारी शामिल हैं।

ये हैं चयनित स्कूल

नगर क्षेत्र के 12 स्कूलों का चयन कायाकल्प के लिए किया गया है। इनमें प्राथमिक स्कूल भगवानपुर, प्राथमिक स्कूल मोगलहा, प्राथमिक स्कूल झुंगिया, कंपाेजिट स्कूल मानबेला, प्राथमिक स्कूल चरगांवा, कंपाेजिट स्कूल माधोपुर, कंपोजिट स्कूल अलहदादपुर, प्राथमिक स्कूल रायगंज, कंपोजिट स्कूल रावत पाठशाला, कंपोजिट स्कूल हजारीपुर तथा कंपोजिट स्कूल गिरधरगंज शामिल हैं।

जीडीए ने तैयार किया प्रस्‍ताव

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताय कि नगर क्षेत्र के 12 चयनित स्कूलों के जीर्णोंद्धार सहित अन्य कार्य के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इन स्कूलों में मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। जिले के अन्य स्कूलों को भी बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के लिए कायाकल्प के तहत तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं।

प्रथम स्थान प्राप्त कर महराजगंज की महक ने मारी बाजी

गोरखपुर के राजकीय जुबिली इंटर कालेज में मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर के चार विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वीपी त्रिपाठी इंटर कालेज महराजगंज की कुमारी महक चौबे 246 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार राजकीय इंटर कालेज देवरिया की छात्रा कु. शुभांगी सिंह 216 अंकों के साथ द्वितीय तथा राजकीय एडी बालिका इंटर कालेज की छात्रा शालिनी चौधरी 202 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि किसान इंटर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर के छात्र हर्ष प्रताप कुशवाहा 179 अंकों के साथ चौथा स्थान पाने में सफल रहे